{“_id”:”687fbe94196b61f018015a92″,”slug”:”up-the-strike-of-the-ration-dealers-in-the-state-has-ended-food-grains-will-be-distributed-in-the-entire-sta-2025-07-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP : कोटेदारों की हड़ताल खत्म, आज से पूरे प्रदेश में बांटा जाएगा अनाज; मगर साथ में रखी गई ये मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Grain distribution in UP: कोटेदारों की प्रदेशव्यापी तीन दिवसीय हड़ताल मंगलवार शाम समाप्त हो गई। बुधवार से कोटेदार राशनकार्डधारकों को मुफ्त राशन का विधिवत वितरण किया जाएगा।
यूपी में अनाज वितरण। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कोटेदारों की प्रदेशव्यापी तीन दिवसीय हड़ताल मंगलवार शाम समाप्त हो गई। बुधवार से कोटेदार राशनकार्डधारकों को मुफ्त राशन का विधिवत वितरण किया जाएगा। कमीशन बढ़ाने, छह माह के बकाया कमीशन का भुगतान कराने और सिंगल स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू करने की मांग के लिए ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर कोटेदारों ने 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके व 18 जुलाई को जवाहर भवन का घेराव कर मुख्यमंत्री व अन्य विभागीय आला अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन सौंपा था।
Trending Videos
शासन ने इस बीच 20 जुलाई से 10 अगस्त तक खाद्यान्न वितरण के निर्देश जारी किए थे। इसके साथ ही कोटेदार संगठन ने अपनी मांग को पूरा करने लिए 20 से 22 जुलाई तक सांकेतिक हड़ताल का एलान कर दिया था। हड़ताल के कारण अधिकांश स्थानों पर कोटेदारों ने खाद्यान्न का वितरण नहीं किया। इसके चलते शुरू के तीन दिन में कुल 6.70 फीसदी खाद्यान्न ही प्रदेश भर में वितरित किया जा सका। जबकि इससे पहले शुरू के तीन महीनों में 25-30 फीसदी खाद्यान्न वितरित होता रहा है।