UP: The weather of the state will take a turn, bright sunshine will come from Friday, the phase of mist and fo

यूपी का मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


शहर में शुक्रवार से धुंध और कोहरा छंटने के आसार हैं। साथ ही गुनगुनी धूप खिलेगी। पछुआ हवा के जोर से सुबह कोहरे की सघनता में कमी आएगी। आसमान साफ होने से धूप की तपिश सतह तक पहुंचेगी। कुछ दिनों से रात में ठिठुरन महसूस की जा रही है। बृहस्पतिवार को 1.1 डिग्री की गिरावट के साथ दिन का तापमान 25.5 और 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ रात का पारा 11 डिग्री दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार से धूप की तपिश से दिन के तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी। हालांकि रात में हवाओं की वजह से ठंड लगातार बढ़ती जाएगी। सुबह और शाम में ठंड में अब लगातार इजाफा होना है। 

जहर उगल रहीं दो फैक्टरियों पर सख्ती

बीते एक सप्ताह से राजधानी में हवा की सेहत बिगड़ी हुई है। तालकटोरा, लालबाग, अलीगंज जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है। इस बीच फैक्टरियां बिना शोधन किए धुआं उगल रही हैं, जिससे हवा और खराब हो रही है। तालकटोरा की गुटका व प्लाई की ऐसी दो फैक्टरियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्ती करते हुए नोटिस जारी किया है।

उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी जेपी मौर्या के निरीक्षण के दौरान पाया कि इन फैक्टरियों की चिमनी में लगा धुआं शोधन यंत्र ठप था। उन्होंने एयर पोल्यूशन एक्ट-1981 की धारा-31 के तहत इन दोनों फैक्टरियों को बंद करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय को पत्र लिखा है। मुख्यालय जांच के बाद इस पर फैसला लेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *