अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र

Updated Tue, 12 Nov 2024 07:29 AM IST

Weather of UP: नवंबर का महीना गुलाबी सर्दी वाला महीना माना जाता है। लेकिन इस बार सर्दी तो दूर गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है। नवंबर के 11 दिन बीत जाने के बाद भी वैसे ही तपिश है। 


loader

UP: This November, a record of hot night and day is being made in the state, the heat of the night had made a

इस बार नवंबर में नहीं पड़ रही सर्दी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


 आमतौर पर नवंबर में होने वाली गुनगुनी धूप की जगह दोपहर में तपिश वाली गर्मी महसूस की जा रही है। नवंबर के 11 दिन बीतने के बाद भी मौसम के तेवर तल्ख ही हैं। साल 2009 के बाद इस बार नवंबर में दिन की तपिश और रात का पारा रिकॉर्ड बना रहा है। सोमवार सुबह राजधानी में कोहरा छाया रहा, जो धूप निकलने के साथ छंट गया।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जल्द ही राजधानी में पछुआ संग गुलाबी ठंडक दस्तक देने वाली है। आने वाले कुछ दिनों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *