Weather of UP: नवंबर का महीना गुलाबी सर्दी वाला महीना माना जाता है। लेकिन इस बार सर्दी तो दूर गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है। नवंबर के 11 दिन बीत जाने के बाद भी वैसे ही तपिश है।

{“_id”:”6732b69bd8495d998d0f73a7″,”slug”:”up-this-november-a-record-of-hot-night-and-day-is-being-made-in-the-state-the-heat-of-the-night-had-made-a-2024-11-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: इस नवंबर प्रदेश में बन रहा है गर्म रात और दिन का रिकॉर्ड, एक नंवबर को रात की गर्मी ने बनाया था इतिहास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इस बार नवंबर में नहीं पड़ रही सर्दी
– फोटो : अमर उजाला
आमतौर पर नवंबर में होने वाली गुनगुनी धूप की जगह दोपहर में तपिश वाली गर्मी महसूस की जा रही है। नवंबर के 11 दिन बीतने के बाद भी मौसम के तेवर तल्ख ही हैं। साल 2009 के बाद इस बार नवंबर में दिन की तपिश और रात का पारा रिकॉर्ड बना रहा है। सोमवार सुबह राजधानी में कोहरा छाया रहा, जो धूप निकलने के साथ छंट गया।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जल्द ही राजधानी में पछुआ संग गुलाबी ठंडक दस्तक देने वाली है। आने वाले कुछ दिनों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।