Meerut News: कालंदी गांव में प्रधान कविता के पति नितिन और उनके विपक्षी धीरेंद्र के बीच फायरिंग हो गई। कोई हताहत तो नहीं हुआ, मगर इस गोलीबारी से गांव में तनाव का माहौल हो गया है। भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। 


UP: This village in Meerut resounded with gunfire over a panchayat election dispute, with 28 rounds of firing

फायरिंग के बाद कालंदी गांव पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सरधना के कालंदी गांव में बुधवार देर रात पंचायत चुनाव की रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज और हवाई फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई। करीब 28 राउंड फायरिंग हुई। ग्रामीण जान बचाने के लिए घरों में घुस गए। सूचना के बाद कई थानों की पुलिस व एसपी देहात मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी।

Trending Videos


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *