न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sat, 05 Jul 2025 11:07 PM IST

Kanpur News: पंजाब नेशनल बैंक की हालसी रोड शाखा से व्यापारी का चेक चोरी कर युवक ने जम्मू में कैश कराया।


UP: Trader's cheque stolen from Kanpur bank and cashed in Jammu

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


पंजाब नेशनल बैंक की हालसी रोड शाखा में एक व्यापारी ने बेटे के खाते में एक लाख रुपये जमा करने के लिए चेक लगाया। शाखा से चोरी हुआ चेक जम्मू में सेंट्रल बैंक से कैश हो गया। खाते से रकम निकलने का मैसेज आने पर जब व्यापारी ने खोजबीन की तो मामले का खुलासा हुआ। पीएनबी में शिकायत के बाद सीसीटीवी चेक किए गए तो संदिग्ध व्यक्ति चेक बॉक्स से चेक निकलाता दिख गया। अब बैंक प्रबंधन उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा है।

Trending Videos

चकेरी के गांधी ग्राम निवासी पंकज गुप्ता की हटिया लोहा बाजार में शरद आयरन स्टोर नाम से फर्म है। हालसी रोड शाखा में उनका चालू खाता है। उनके बेटे पारस गुप्ता ने शाखा में 4 जुलाई को नेफ्ट ट्रांसफर के लिए चेक लगाया था। ये रकम पारस के खाते में आनी थी। रकम उसके खाते में आने की बजाय किसी और खाते में ट्रांसफर हो गई। पंकज के मोबाइल नंबर पर जब किसी मोहित अरोड़ा के सेंट्रल बैंक की जम्मू सिटी शाखा के खाते में रकम ट्रांसफर होने का मैसेज आया तो वह बैंक पहुंचे। जानकारी पर बैंक मैनेजर फैज अहमद ने सेंट्रल बैंक में बात कर भुगतान को स्टॉप कराया लेकिन आगे कार्रवाई करने में टालमटोल शुरू कर दिया। हालांकि पारस के बुलावे पर जुटे व्यापारियों ने जब मैनेजर के खिलाफ ही एफआईआर कराने की चेतावनी दी तो वह हरकत में आए। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक संदिग्ध व्यक्ति बॉक्स से चेक निकालता दिख गया। बैंक मैनेजर ने बताया कि सर्किल हेड को तहरीर ई-मेल कर दी गई है। वहां से मंजूरी मिलते ही थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *