Kanpur News: पंजाब नेशनल बैंक की हालसी रोड शाखा से व्यापारी का चेक चोरी कर युवक ने जम्मू में कैश कराया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”68696254746674e755025319″,”slug”:”up-trader-s-cheque-stolen-from-kanpur-bank-and-cashed-in-jammu-2025-07-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: कानपुर के बैंक से व्यापारी का चेक चोरी कर जम्मू में कराया कैश, CCTV में कैद हुई वारदात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
– फोटो : अमर उजाला
पंजाब नेशनल बैंक की हालसी रोड शाखा में एक व्यापारी ने बेटे के खाते में एक लाख रुपये जमा करने के लिए चेक लगाया। शाखा से चोरी हुआ चेक जम्मू में सेंट्रल बैंक से कैश हो गया। खाते से रकम निकलने का मैसेज आने पर जब व्यापारी ने खोजबीन की तो मामले का खुलासा हुआ। पीएनबी में शिकायत के बाद सीसीटीवी चेक किए गए तो संदिग्ध व्यक्ति चेक बॉक्स से चेक निकलाता दिख गया। अब बैंक प्रबंधन उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा है।
चकेरी के गांधी ग्राम निवासी पंकज गुप्ता की हटिया लोहा बाजार में शरद आयरन स्टोर नाम से फर्म है। हालसी रोड शाखा में उनका चालू खाता है। उनके बेटे पारस गुप्ता ने शाखा में 4 जुलाई को नेफ्ट ट्रांसफर के लिए चेक लगाया था। ये रकम पारस के खाते में आनी थी। रकम उसके खाते में आने की बजाय किसी और खाते में ट्रांसफर हो गई। पंकज के मोबाइल नंबर पर जब किसी मोहित अरोड़ा के सेंट्रल बैंक की जम्मू सिटी शाखा के खाते में रकम ट्रांसफर होने का मैसेज आया तो वह बैंक पहुंचे। जानकारी पर बैंक मैनेजर फैज अहमद ने सेंट्रल बैंक में बात कर भुगतान को स्टॉप कराया लेकिन आगे कार्रवाई करने में टालमटोल शुरू कर दिया। हालांकि पारस के बुलावे पर जुटे व्यापारियों ने जब मैनेजर के खिलाफ ही एफआईआर कराने की चेतावनी दी तो वह हरकत में आए। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक संदिग्ध व्यक्ति बॉक्स से चेक निकालता दिख गया। बैंक मैनेजर ने बताया कि सर्किल हेड को तहरीर ई-मेल कर दी गई है। वहां से मंजूरी मिलते ही थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।