UP Traffic Vehicles standing Varanasi-Prayagraj highway started in evening

चंदाैली में खड़े रहे वाहन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे की वजह से नेशनल हाईवे की वाराणसी-प्रयागराज लेन पर 13 घंटे तक वाहनों के पहिये थमा रहे। शाम पांच बजे के बाद प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रास्ता खोला गया। इस बीच शहरी सीमा के बाहर ही चारपहिया वाहन खड़े कराए जाने के कारण शहर के अंदर की यातायात व्यवस्था सामान्य रही। कहीं जाम जैसी स्थिति नहीं रही।

Trending Videos

मिर्जामुराद संवाद प्रतिनिधि के अनुसार, रखौना रिंग रोड ओवरब्रिज के पास वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे और हरहुआ रिंग रोड मार्ग से प्रयागराज मार्ग को सुबह 4 बजे सील कर दिया गया। इसके चलते वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर और आजमगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से आए वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सके। 

इसी तरह से वाराणसी-भदोही सीमा पर गुड़िया बॉर्डर पर वाराणसी से प्रयागराज की ओर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। कछवा रोड संवाद प्रतिनिधि के अनुसार, गुड़िया बॉर्डर से तमाचाबाद तक नेशनल हाईवे पर लगभग चार किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन वाराणसी से प्रयागराज लेन पर लगी थी।

हरहुआ संवाद प्रतिनिधि के अनुसार, रिंग रोड चौराहे पर बैरियर लगाकर प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को रोका गया था। इसके अलावा प्रयागराज से वापस आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गांवों में पार्किंग की व्यवस्था कराई गई थी। हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज में बनाई गई बस पार्किंग पूरी तरह से फुल हो चुकी है। चौबेपुर संवाद प्रतिनिधि के अनुसार, कैथी टोल प्लाजा से सभी वाहनों के वाराणसी जाने पर रोक लगाई गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *