UP: Two PCS officers of the state were dismissed, one officer suspended

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  भ्रष्टाचार पर कड़ा वार करते हुए एक पीसीएस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है, जबकि दो पीसीएस अफसर निलंबित किए गए हैं। निलंबित दोनों पीसीएस अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।

Trending Videos

अपर जिलाधिकारी स्तर के पीसीएस अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को जौनपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप में पूर्व में निलंबित करते हुए राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया था। आरोप है कि कुशीनगर में रहने के दौरान उन्होंने ग्राम समाज की जमीन नियमों के विपरीत जाकर पट्टे पर दी थी। शासन ने इस संबंध में कुशीनगर के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी, जिसमें गड़बड़ी की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे व बरेली रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में हुए करोड़ों के घोटाले के आरोप में दो पीसीएस अधिकारियों अशोक कुमार और मदन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। अशोक कुमार मौजूदा समय एडीएम बरेली और मदन कुमार मऊ में तैनात हैं। इन दोनों अधिकारियों पर बरेली में तैनाती के दौरान हुए भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप है। इन दोनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।

बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे व बरेली रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में घोटाले में इसके पहले लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को भी निलंबित किया जा चुका है। इसके अलावा घोटाले में शामिल अन्य 15 आरोपी भी निलंबित हो चुके है। हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला अब तक सामने आ चुका है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *