उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उनके ऊपर गलतबयानी का आरोप लगाया है। नन्दी ने कहा कि ये प्रमाणित तथ्य है कि 12 जुलाई 2010 को उनके ऊपर हुए प्राणघातक हमले में समाजवादी पार्टी के नेताओं की संलिप्तता थी। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब आप घर में बैठकर डुबकियां गिन रहे थे, तब मैं मां गंगा की कृपा पाकर धन्य हो रहा था।

Trending Videos

नन्दी ने रविवार को एक बयान में अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ के दौरान मां गंगा, यमुना एवं मां सरस्वती की निर्मल धारा में कई बार डुबकी लगाने पर कटाक्ष किए जाने एवं प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बात कहे जाने का करारा जवाब दिया है। मंत्री नन्दी ने कहा कि तथ्य से परे और हल्की बात करने की प्रतिस्पर्धा में अगर कोई ऑस्कर मिलता तो अखिलेश यादव को ही प्राप्त होता। अखिलेश के बयान का जवाब देते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रयागराज अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं पीढ़ियों से चले आ रहे आतिथ्य भाव के कारण विश्वविख्यात है। ऐसे में इस प्रकार की ओछी शब्दावली का प्रयोग प्रयागराजवासियों के आतिथ्य का अपमान है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए गंगा केवल एक नदी नहीं बल्कि मां है। मां की गोद का ममत्व और आंचल की स्नेहिल छांव किसी आंकड़े में नहीं बंधे होते हैं। जब आप घर में बैठकर डुबकियां गिन रहे थे तब मैं मां गंगा की कृपा पाकर धन्य हो रहा था। आप माफियाओं के मसीहा और गुंडों के सरपरस्त हैं, यह बात प्रदेश के बच्चे-बच्चे को पता है। हमने सदैव समाजवादी पार्टी की अराजकता, गुंडई और मफियावाद का मुखर प्रतिवाद किया है और स्वयं उसका भुक्तभोगी रहा हूं। 12 जुलाई 2010 को हमारे ऊपर हुए प्राणघातक हमले में समाजवादी पार्टी के नेताओं की संलिप्तता एक प्रमाणित तथ्य है। सपा और माफिया दोनों का चोली-दामन का साथ, समय के माथे पर लिखी एक अमिट ईबारत है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *