प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक से लेकर एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी एनआईए के विशेषज्ञों से आतंकवाद से मुकाबला करने के गुर सीखेंगे। एनआईए द्वारा कैपिसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग का दो दिवसीय कोर्स राजधानी स्थित एनआईए कार्यालय में होगा। इसमें 2008 से पहले आतंकवाद के स्वरूप की जानकारी देने से लेकर वर्तमान की चुनौतियों से निपटने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने प्रत्येक कमिश्नरेट और जिले से पुलिसकर्मियों के नाम देने को कहा है।

बता दें कि प्रदेश पुलिस के उन 30 पुलिसकर्मियों को ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो वर्तमान में विवेचना संबंधी कार्य कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण 24 व 25 सितंबर को राजधानी स्थित एनआईए कार्यालय में दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एनआईए के अधिकारी वैभव सक्सेना, नील कमल, बीबी पाठक, दिलीप श्रीवास, रिद्धिमा सिन्हा, प्रभात कुमार बाजपेई, वीके बासवानी देंगे।