अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र

Updated Sat, 19 Apr 2025 08:59 PM IST

Tejas Express: देश की पहली काॅरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में लगातार असुविधा से जुड़ी खबरें आ रही है। बीते दिनों नाश्ते में बासी समोस परोसने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। 


UP: Uproar over serving stale samosas to passengers in Tejas Express, complaints lodged about mosquitoes and d

तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों का हंगामा।
– फोटो : अमर उजाला।


loader

Trending Videos



विस्तार


देश की पहली काॅरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में बासी समोसा परोसने पर यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों ने ट्रेन में गंदगी व मच्छरों के आतंक की भी शिकायत की, जिससे सफर मुहाल हो गया। मामला दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली गाड़ी संख्या 82502 तेजस एक्सप्रेस का है। बीते बृहस्पतिवार को तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार से यात्री अनिल सिंह लखनऊ आ रहे थे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि ट्रेन में यात्रियों को बासी समोसा परोसा गया। इसकी शिकायत अटेंडेंट से की गई, लेकिन उन्हें खाने का दूसरा विकल्प तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि समोसा खाने से उनकी तबीयत भी गड़बड़ाई। बासी समोसे के अतिरिक्त तेजस एक्सप्रेस में मच्छरों के प्रकोप की शिकायत भी आईआरसीटीसी से दर्ज कराई गई।

Trending Videos

ट्रेन का ऑपरेशन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) देखती है। यात्री अनिल सिंह का आरोप है कि दो दिन बीतने के बाद भी आईआरसीटीसी या रेलवे के किसी भी जिम्मेदार ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। इस बाबत उन्होंने रेलवे बोर्ड से भी शिकायत की है। इसी क्रम में लखनऊ जंक्शन से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 82501 तेजस एक्सप्रेस में शनिवार को यात्री संजीव सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि चेयरकार बोगी सी-3 का कमोड टूटा हुआ था, सी-4 में पानी की किल्लत रही, जिससे यात्री परेशान हुए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *