10:53 AM, 22-Dec-2025
कोडीन कफ सिरप को लेकर सपाइयों का हंगामा

कोडीन कफ सिरप को लेकर सपाइयों का हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर हंगामा किया।
10:46 AM, 22-Dec-2025
श्री बांके बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट बिल- 2025 के बारे में दी जाएगी जनकारी
विधानसभा के प्रधान सेक्रेटरी प्रदीप दुबे दोनों सदनों में श्री बांके बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट बिल, 2025 के बारे में जानकारी देंगे। इसे उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद के दोनों सदनों ने पहले ही पास कर दिया है। राज्यपाल की मंज़ूरी मिलने के बाद एक्ट के तौर पर नोटिफ़ाई कर दिया गया है। इस कानून का मकसद मंदिर की धार्मिक परंपराओं को बनाए रखते हुए भक्तों के लिए बेहतर एडमिनिस्ट्रेशन, ट्रांसपेरेंसी और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
The Uttar Pradesh Shri Banke Bihari Ji Temple Trust Bill, 2025, passed by both houses of the Uttar Pradesh Legislative Assembly and Legislative Council, has been notified as an Act after receiving the Governor’s assent.
Principal Secretary of the Legislative Assembly, Pradeep…
— ANI (@ANI) December 22, 2025
10:43 AM, 22-Dec-2025
सप्लीमेंट्री ग्रांट के मकसद पर होगी चर्चा- माता प्रसाद पांडेय
सदन पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार के पास अधिकार है। संविधान में सप्लीमेंट्री ग्रांट लाने की व्यवस्था है। चर्चा इस बात पर होगी कि ये सप्लीमेंट्री ग्रांट किस मकसद से मांगी जा रही हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh Legislative Assembly | Lucknow: Samajwadi Party Leader Mata Prasad Pandey says, “…The government has the authority, and the constitution provides arrangements for bringing in supplementary grants. Now, the discussion will be about the purpose for which… pic.twitter.com/XO1i3XYeP1
— ANI (@ANI) December 22, 2025
10:22 AM, 22-Dec-2025
शालीनता से तथ्यों पर आधारित दें जवाब- सीएम
इससे पहले रविवार को हुई बैठक में सीएम ने मंत्रियों और विधायकों से कहा कि विपक्ष के गलत आरोपों का भी शालीनता से और तथ्यों पर आधारित जवाब दिया जाना चाहिए। सोमवार को दोनों सदनों में अनुपूरक अनुदान मांगें पेश की जाएंगी। इस मौके पर सभी विधायक सदन में अपनी मौजदूगी सुनिश्चित करें। सरकार ने वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूरा होने पर विधानसभा में विशेष चर्चा कराने का फैसला किया है। इस समय भी सभी विधायक सदन में मौजूद रहें।
10:09 AM, 22-Dec-2025
UP Vidhan Mandal Session Live: सत्र से पहले कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर सपाइयों का हंगामा, की नारेबाजी
यूपी में विधान मंडल के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए भाजपा ने भी पुख्ता रणनीति तैयार की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों को विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी से सदनों में आने को कहा है। कहा कि दोनों सदनों में विपक्ष के हर सवाल का जवाब पूरी दमदारी से देने के लिए मंत्रियों की तैयारी पूरी होनी चाहिए।
