व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमशीलता विभाग अपने यहां ट्रेनिंग करके निकलने वाले 27 हजार युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार दिलाएगा। इनको 12 से 30 हजार रुपये तक हर महीने मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उद्यमिता विकास की ओर यूपी कार्यक्रम में 22 औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ अनुबंध किया है।

Trending Videos

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है कि युवा कैसे कुशल बनें, उनके हाथ में हुनर हो। कौशल विकास के बिना प्रदेश को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य नहीं पूरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें – अदाणी पॉवर से 5.38 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदेगी यूपी सरकार, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव बोले- मार्केट वैल्यू के हिसाब से किसानों को मिले जमीन का मुआवजा, दबाव बनाकर न कराएं हस्ताक्षर

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार लायक तैयार करने के साथ ही आतंकवाद के रूप में भी एक चुनौती हमारे सामने आई है। हम युवाओं के माध्यम से पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब देंगे। पीएम मोदी, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि पहलगाम जैसी नापाक हरकत का उचित जवाब देंगे। मंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना, प्रशिक्षित करना है ही। युवाओं को देश के लिए तैयार भी करना है ताकि कोई आंख दिखाता है तो उसको जवाब दिया जा सके।

प्रमुख सचिव हरिओम ने कहा कि उद्योगों के साथ मिलकर हम यह कार्यक्रम इसलिए कर रहे हैं ताकि आप भी युवाओं को अपनी जरूरत के अनुरूप तैयार करने में सहयोग करें। फ्लैगशिप योजना के तहत अनुबंध करके हम उद्योगों के लिए स्किल मैन पाॅवर तैयार करके देंगे। उद्योग भी इसके लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि हम हर साल 1.50 लाख बच्चे तैयार करते हैं। आगे मंडल और जिला स्तर पर इस तरह के आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी दिलाने के साथ स्वरोजगार के लिए भी तैयार करना है। कार्यक्रम में विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह, कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने हुनर मित्र पत्रिका के प्रवेशांक का विमोचन भी किया।

राजकीय आईटीआई बाराबंकी समेत तीन के प्रधानाचार्य सम्मानित

इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी, गोरखपुर तथा बुलंदशहर के प्रधानाचार्य को उनके बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही पांच उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षणदाताओं व प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी को भी सम्मानित किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *