UP Weather: Heat reduced due to rain, mercury dropped to 4.3 degree

लखनऊ में मौसम का हाल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

भीषण गर्मी की मार झेल रहे लखनऊ को बारिश से कुछ राहत मिलनी शुरू हो गई है। सोमवार रात से शुरू हुआ हल्की बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह से शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से मंगलवार सुबह आठ बजे तक 2.1 मिमी. बारिश दर्ज हुई। अगले तीन-चार दिन तक मौसम के मिजाज ऐसे ही रहने के अनुमान हैं।

बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रात के तापमान में विशेष बदलाव नहीं आया और यह 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पारे में गिरावट से लू जैसे हालात से तो राहत मिली, लेकिन नमी 75 प्रतिशत तक होने से उमस ने लोगों को बेहाल भी किया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले तीन-चार दिन तक राजधानी में मौसम ऐसे ही रहेगा। बिपरजॉय के कमजोर पड़ने से कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है, इससे बारिश का योग बना है।

बिजली की मांग में 20 फीसदी तक की गिरावट

बारिश की वजह से सोमवार रात करीब एक बजे से बिजली की मांग का ग्राफ नीचे खिसकना शुरू हो गया। मंगलवार शाम पांच बजे तक मांग में 20 फीसदी तक की गिरावट आई। बिजली अभियंता बताते हैं कि विकासनगर उपकेंद्र से एक पावर ट्रांसफार्मर से सोमवार शाम पांच बजे तक 304 एम्पियर बिजली का लोड़ रहा, जो मंगलवार शाम पांच बजे तक घट करके 204 एम्पियर हो गया। इसी प्रकार जवाहर भवन उपकेंद्र का सोमवार को विद्युत लोड लगभग 650 एम्पियर था, वह मंगलवार को 500 एम्पियर हो गया।

जून की शुरूआत से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत के लिए लोगों को अभी एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून 25 जून के बाद प्रवेश करने की संभावना है। वहीं मंगलवार सुबह और दोपहर बाद हल्की बरसात हुई। इससे उमस बढ़ गई। मौसम विभाग ने बुधवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि व मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र के अनुसार, मानसून पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर चुका है। अभी लो प्रेशर बना हुआ है। साथ ही गुजरात में आए तूफान का भी असर दिख रहा है। इससे आसमान में बादल हैं। हल्की वर्षा भी हुई है। उनका कहना है कि बुधवार को यदि मंगलवार से अच्छी बरसात हो गई तो मानसून 25 जून से पहले भी प्रदेश में दस्तक दे सकता है।

मंगलवार से पूर्वी हवा चलनी शुरू हुई हैं, इसमें नमी भी है। यह नमी मानसून से पैदा हुई है। यदि हवा की गति में इजाफा हुआ तो जल्द झमाझम बारिश हो सकती है। बताया कि पिछले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मानसून पहुंचने की सामान्य तिथि 20 जून है। इस हिसाब से अब मानसून लेट हो चुका है। सामान्य तौर पर इसके 25 के बाद मिर्जापुर के रास्ते प्रदेश में प्रवेश करने की संभावना है। मंगलवार का अधिकतम तापमान 37.5 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जगन्नाथ यात्रा और बारिश के चलते दिनभर रेंगते रहे वाहन

लखनऊ के कुछ इलाकों में मंगलवार को जगन्नाथ यात्रा और बारिश के चलते मंगलवार को दिनभर वाहन रेंगते रहे। विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी सुचारू रुप से चलाने का प्रयास करते दिखे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। देर शाम को जाकर स्थिति सामान्य हुई जाकर। चौक, नक्खाश, गणेशगंज, हैदरगंज, हैदरगंज तिराहा, कैसरबाग समेत अन्य इलाकों में जगन्नाथ यात्रा निकलनी थी। इसको लेकर सुबह से विभिन्न स्थानों पर प्याउ और खाने पीने का स्टॉल लगाकर खड़े थे। इसी दौरान अचानक बारिश होने से इलाकों में जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस लगातार हाथ-पैर हिलाते दिखी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। यह हालात दिनभर इसी तरह बनी रही। वहीं दूसरी तरफ देर शाम निशातगंज पुल पर भीषण जाम लग गया। करीब दो घंटे तक वाहन रेंगते रहे। फिर जाकर हालात कुछ सामान्य हुए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *