
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अप्रैल ने गर्मी को खूब फूल बनाया। माह के अंतिम दिन 10 साल के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचा दिन का अधिकतम तापमान। आठ डिग्री की गिरावट के साथ दिन का पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दस साल पहले 2013 में अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
रविवार को दिन भर लोगों ने सिहरन जैसी महसूस की, एसी-पंखे की जरूरत नगण्य हो गई और गर्मी कहीं काफूर हो गई। बारिश ने और ठंड का अहसास कराया। दिन भर में 3 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। मई में पहला सप्ताह इसी तरह ठंड और राहत वाला रहने के आसार हैं।
सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि पूरे माह अप्रैल में पारे के उतार-चढ़ाव पर नजर डालें तो ज्यादातर दिन राहत भरे रहे। गर्मी को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता चकमा देती रही। बादल, आंधी और तेज हवाएं कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर पूरे माह चलीं। तापमान के लिहाज से देखें तो बीते 10-11 वर्षों में अप्रैल में अधिकतम तापमान अप्रैल में 45 डिग्री तक दर्ज हुआ है, 2020 ही अपवाद रहा जहां अधिकतम तापमान किसी एक दिन 38.8 डिग्री रहा, जो कि उस माह में उच्चतम था। अन्य वर्षों में 40 डिग्री से लेकर 45.1 डिग्री तक अधिकतम पारा पहुंचा है। इस लिहाज से भी देखें तो अप्रैल ठंडा रहा।