UP weather: Alert of heavy rain in western part of the state, monsoon turf shifted towards south

वज्रपात
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


प्रदेश में सोमवार को भी ज्यादातर इलाकों में बादल बिन बरसे ही लौट गए। अब मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ के दक्षिण की ओर खिसकने से यूपी में मानसून की सक्रियता कम हुई है। हालांकि मध्य भारत में अच्छी बारिश हो रही है। अगले चार से पांच दिनों में मानसून टर्फ के अपने सामान्य स्थिति में आने के आसार हैं। सोमवार को बुंदेलखंड व पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। झांसी में 10.2 मिमी, आगरा 8.9 मिमी और अलीगढ़ में 3.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो कानपुर में 38.6 डिग्री, प्रयागराज में 37.1 डिग्री, और बस्ती में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। वहीं रात में मुजफ्फरनगर में सबसे कम 21.8 डिग्री सेल्सियस, बाराबंकी व बस्ती में 23.5 डिग्री और गाजीपुर में 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

इन इलाकों में है बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए पश्चिमी उत्तरप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *