UP: Weather is going to take a turn in the state, chances of rain in many districts from tomorrow, forecast re

बारिश से बदलेगा मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 प्रदेश में पिछले तीन दिनों से चल रही तेज रफ्तार पछुआ, शनिवार से सुस्त पड़ेगी। नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से 8 व 9 दिसंबर को यूपी के तराई व पूर्वांचल के इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ के सुस्त पड़ने से तराई समेत पूर्वी यूपी में दिन में बदली और रात में मध्यम कोहरे का असर देखने को मिलेगा।

Trending Videos

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार को भी प्रदेश में 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली। पिछले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखी गई। इसके असर से सुबह-शाम की हवा में गलन महसूस की गई।

शुक्रवार को उरई में सर्वाधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं झांसी में 28.8 डिग्री और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर में सबसे कम 8 डिग्री, फुरसतगंज में 8.2 डिग्री और नजीबाबाद में 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *