UP weather: Monsoon lost its way and shifted towards south, now chances of return after July 20

लखनऊ में बारिश (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार


जुलाई माह में अच्छी बरसात का सब्जबाग दिखाकर, शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश कराने के बाद मानसून एक्सप्रेस रास्ता भटक गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गया है। इस कारण उत्तरी हिस्सा शुष्क होता जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, फिलहाल बूंदाबांदी कभी-कभी और कहीं-कहीं होती रहेगी।

मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, मानसून की रफ्तार कुछ समय के लिए ही थमी है। 20 जुलाई से फिर से इसकी सक्रियता बढ़ेगी। धीरे-धीरे बरसात की तीव्रता और दायरा दोनों बढ़ेगा। लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेशमें 20 से 25 के बीच अच्छी बरसात के आसार हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *