UP weather: Monsoon shifts towards Bundelkhand and West UP, heavy rain alert for these areas

झमाझम बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले कुछ दिन और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को बुंदेलखंड के कई इलाकों समेत बांदा, चित्रकूट, आगरा, मथुरा आदि में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में बाढ जैसे हालात हैं। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक बुंदेलखंड व पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश के संकेत हैं।मंगलवार को शाहजहांपुर में 19.2 मिमी, झांसी में 47.4 मिमी, वाराणसी में 6 मिमी, सुल्तानपुर में 4.6 मिमी, हरदोई में 4 मिमी और आगरा में 3.4 मिमी बारिश दर्ज हुई।

Trending Videos

गाजीपुर में रहा सबसे कम तापमान

अधिकतम तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में वाराणसी में सबसे अधिक 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं बस्ती में 36 डिग्री और प्रयाग में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 23.5 डिग्री सेल्सियस तो कानपुर में 24 डिग्री और चुर्क में 24.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

 इन इलाकों में है भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बांदा, चित्रकूट,आगरा, मथुरा, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों भारी बारिश की संभावना जताई है।

कल भी छिटपुट बारिश के आसार

राजधानी में मंगलवार को रुक रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। दिन के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी से लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार को भी लखनऊ में बूंदाबांदी के आसार हैं। मंगलवार को दिन का तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात का पारा 0.6 डिग्री की बढ़त के साथ 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *