दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश खासकर मध्य-प्रदेश से सटे जिलों में शनिवार को तेज बारिश हुई। हालांकि बाकी क्षेत्रों में छिटपुट बारिश ही दर्ज की गई। गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान भी किया। मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिन बाद उत्तरी यूपी खासकर पूर्वांचल और तराई क्षेत्र में भी बारिश की संभावना है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, बांदा और गाजीपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। इनमें से शुक्रवार को सोनभद्र में 66 मिमी बारिश हुई थी। वहीं शनिवार को यहां करीब 18 मिमी बारिश दर्ज की गई।
उमस और गर्मी फिलहाल जारी रहेगी
वहीं प्रयागराज में 36 मिमी, बांदा में 30 मिमी और गाजीपुर में 28.4 डिग्री बारिश दर्ज की गई। तीन दिन बाद उत्तरी यूपी और तराई में बारिश की संभावना प्रबल है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना बेहद कम है। उमस और गर्मी फिलहाल जारी रहेगी।