UP weather Update 14 cities in grip of heat wave No relief from heat IMD Predict

गर्मी अभी और सताएगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आसमान साफ होते ही धूप की तल्खी भी बढ़ी और पारे ने अपनी चाल तेज कर दी है। सोमवार को कई प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 45 पार हुआ। 14 शहर लू की चपेट में रहे। 46.3 डिग्री के साथ प्रयागराज सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं वाराणसी 45.3 डिग्री, कानपुर 45.2 डिग्री, बुलंदशहर 45 डिग्री पर तपे। जबकि लखनऊ में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पूरे प्रदेश में पारे में वृद्धि हो रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ है। वहीं रात के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि की जारी रही।

प्रदेश में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री से शुरू होकर झांसी में सर्वाधिक 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार की दोपहर में अचानक से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम बदला और तेज हवा चलने लगी, बादलों ने डेरा डाला पर गर्मी बरकरार रही। 

मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, अरब सागर से नमीयुक्त हवा का असर है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी बादलों ने डेरा डाला, मगर ये अस्थायी हैं।


आज और कल इन शहरों के लिए अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास भीषण लू को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *