झमाझम बारिश से मुरादाबाद और झांसी में रेल यातायात प्रभावित हो गया। मुरादाबाद में रेलवे यार्ड में पानी भर जाने से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। पटरियां जलमग्न होने से ट्रैक प्वाइंट व सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया। इससे 36 ट्रेनें चार घंटे तक रास्ते में खड़ी रहीं। चार पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा।

अनुमान है कि इन स्थितियों के बीच करीब 30 हजार यात्री परेशान हुए। कुछ ट्रेनों ने रामपुर-मुरादाबाद के बीच करीब 27 किमी की दूरी लगभग तीन घंटे में तय की। उधर, झांसी-बीना रेलमार्ग भी चार घंटे प्रभावित रहा। धौरा रेलखंड में ट्रैक पर पानी भरने से 16 पैसेंजर और छह मालगाड़ी बाधित रहीं। 

 




Trending Videos

ललितपुर की शहजाद, उटारी, जामनी और सजनाम नदियों का जलस्तर बढ़ गया। ललितपुर में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल आज बंद हैं।

 


गोविंद सागर बांध, उटारी, भौंरट, कचनौंदा, भावनी बांधों में जलस्तर बढ़ने से उनके गेट खोल दिए गए। इससे निचले क्षेत्रों में बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं।

 


तीन भाइयों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत

बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ थानाक्षेत्र में गांव रफैतपुर में एक  किसान के खेत से मजदूरी कर वापस लौट रहे तीन सगे भाई पीली नदी में डूब गए। ओमप्रकाश सिंह (40), तेजपाल (25) और जयसिंह (21) के शव करीब 8 घंटे बाद 150 मीटर दूर चामुंडा के पास मिले। ललितपुर में एक छात्र और झांसी में एक युवक की नाले में डूबने से मौत हो गई। 

 


प्रदेश के कई जिलों में आज अच्छी बारिश के आसार

मानसून का मिजाज जुलाई में मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुमान से उलट साबित हो रहा है। धान की रोपाई के लिए अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए किसानों को हल्की और छिटपुट बारिश के बीच वैकल्पिक उपाय करने पड़े। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें