UP Weather will change due to western disturbance and easterly winds warning of thunderstorms in 38 districts

1 of 5

यूपी में मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कई इलाकों में सुबह से ही गुनगुनी धूप हुई और सर्द रात के बाद दिन में लोगों को राहत मिली। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई से मौसम फिर करवट लेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के असर से मौसम का मिजाज बदलेगा और  उत्तर प्रदेश  में दो दिन पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार के लिए उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। 




UP Weather will change due to western disturbance and easterly winds warning of thunderstorms in 38 districts

2 of 5

यूपी का मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

शुक्रवार को तराई समेत अन्य कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा।  कुछ जिलों में कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित हुई।

 


UP Weather will change due to western disturbance and easterly winds warning of thunderstorms in 38 districts

3 of 5

सर्दी से निजात पाने को आग सेंकते राहगीर।
– फोटो : सर्दी से निजात पाने को आग सेंकते राहगीर।

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को  सुबह से ही हल्की धूप खिली और गलन से राहत मिली। शनिवार को यहां भी  पुरवाई चलने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

 


UP Weather will change due to western disturbance and easterly winds warning of thunderstorms in 38 districts

4 of 5

यूपी का मौसम
– फोटो : अमर उजाला।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि  प्रदेश में  शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से पुरवाई चलेगी और दो दिन विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम बूंदाबांदी के संकेत हैं।इसके बाद  तापमान में फिर से उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।

 


UP Weather will change due to western disturbance and easterly winds warning of thunderstorms in 38 districts

5 of 5

सर्दी
– फोटो : अमर उजाला

इन जिलों में वज्रपात होने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।  




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *