UP: Weather will change in the state due to east wind, rain in 20 districts and alert of dense fog issued for

यूपी में बारिश का अलर्ट।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बुधवार से मौसम में बदलाव की आहट है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को प्रदेश के 20 जिलों सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, अलीगढ़ आदि में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत दिए हैं। बुधवार से इन इलाकों में पछुआ हवा का रुख बदलकर पूर्वा हो जाएगा। वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है।

Trending Videos

तराई के सात जिलों में अत्यधिक कोहरे के ऑरेंज अलर्ट के साथ ही प्रदेश के 40 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी है। मंगलवार को यूपी के कुछ तराई जिलों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिली। तेज धूप की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी दिखी। वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली। बुधवार से हवा की रफ्तार घटेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 22 व 23 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *