उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों से मानसूनी बारिश का दायरा सिमटने के बाद अगले चार-पांच दिनों के लिए उमस भरी गर्मी के दोबारा शुरू होने के संकेत हैं। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश थमने और धूप खिलने से तापमान बढ़ना शुरू हुआ है और गर्मी ने दोबारा सिर उठाया है। माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को यूपी के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की परिस्थितियां बन सकती हैं।
माैसम विभाग के मुताबिक इस उमस भरी गर्मी से अगले चार-पांच दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। बुधवार को प्रदेश के बुंदेलखंड, आगरा मंडल और पश्चिमी तराई में कहीं मध्यम तो कहीं अच्छी बारिश हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसूनी प्रसार मध्य भारत की ओर खिसका है। इसके असर से उत्तर प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कमी आई है। यूपी के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश को छोड़कर बाकी हिस्सों में महज छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं।