UP: Wind direction changed in the state, winds coming from the Bay of Bengal will increase the mercury; Rain f

यूपी में बारिश और कोहरे का अनुमान।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के सक्रिय होने से बृहस्पतिवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। प्रदेश में हवा का रुख पछुआ से पूर्वा हो गया। दिन के पारे में उछाल देखने को मिला। बंगाल की खाड़ी से चली इन नमीयुक्त पूर्वा हवाओं के असर से शनिवार को सुदूर पश्चिमोत्तर सहारनपुर आदि में बूंदाबांदी के आसार हैं। दो फरवरी तक दिन व रात दोनों के पारे में बढ़त देखने को मिलेगी।

Trending Videos

साथ ही प्रदेश में एक और विक्षोभ तीन फरवरी से सक्रिय हो रहा है जो पूरे प्रदेश में तीन से सात फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। नमीयुक्त पूर्वा और स्थिर वातावरण की वजह से प्रदेश के तराई व कुछ अन्य इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के 15 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 18 अन्य जिलों में घने कोहरे की चेतावनी है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि एक फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिम में बूंदाबांदी के बाद एक और शक्तिशाली विक्षोभ पूरे प्रदेश में तीन से सात फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश कराएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *