{“_id”:”6776c4fa980345f7c70ab63d”,”slug”:”up-yogi-government-minister-ashish-patel-said-if-you-have-courage-then-shoot-me-in-the-chest-if-you-have-c-2025-01-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल बोले- हिम्मत है तो मेरे सीने पर गोली मारें, दम है तो करें बर्खास्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति का मुद्दा तुल पकड़ने लगा है। इस मुद्दे पर बृहस्पतिवार को अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अक्रामक रूप से पल्लवी पटेल पर हमला बोला । अनुप्रिया ने कहा कि हम साजिशों से डरने वाले नहीं हैं। वहीं आशीष पटेल ने कहा कि मेरे खिलाफ षड़यंत्र करने वालों में हिम्मत है तो मुझे बदनाम कराने की साजिश रचने वाले पैर के बजाए मेरे सीने में गोली मार लें । दोनों नेताओं ने कहा कि किसी कार्यकर्ता के साथ साजिश बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे। कहा कि ऐसी साजिशों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाएगा ।
Trending Videos
दरअसल पिछले कई दिनों से यह मुद्दा गरमाया हुआ है। पल्लवी लगातार आशीष पटेल पर हमलावर हैं । इसे देखते हुए अनुप्रिया ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में पार्टी की मासिक बैठक बुलाई थीं। जिसमें संगठन के क्रियाकलापों पर चर्चा होनी थी, लेकिन बैठक में सांगठनिक कार्यों पर कम, पल्लवी के आरोपों से मचे घमासान को लेकर चर्चा अधिक हुई। अनुप्रिया और आशीष ने पहले कार्यकर्ताओं की बैठक में इस मुद्दे पर पल्लवी के खिलाफ जमकर हमला बोला। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में भी दोनों नेताओं ने इसी मुद्दे पर भड़ास निकाली।
अनुप्रिया ने आशीष पटेल पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि इससे वह डरने वाली नहीं हैं। इस साजिश के पीछे किसका हाथ है, सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि अपना दल के खिलाफ जो भी षड्यंत्र चल रहा है वह किसके इशारे पर चल रहा है कहां से चल रहा है कैसे चल रहा है अपना दल का एक-एक शुभचिंतक और समर्थक जानता है। जो भी षड्यंत्र करने वाली ताकत है वह कान खोल कर सुन ले कि अगर उन्हें गलतफहमी है कि इन षडयंत्रों से डर कर सामाजिक न्याय के विषय को उठाना छोड़ देगा तो ऐसा होने वाला नहीं है।
अनुप्रिया ने कहा कि जब भी हम पिछड़ों और दलितों का हक मारे जाने पर सवाल उठाते हैं तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है। इससे उनकी पार्टी डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें षड्यंत्रों को जवाब देना आता है। हम लोग सामाजिक न्याय की आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़ों और दलितों के साथ अन्याय हुआ तो हमने सरकार में रहकर भी यह बात उठाई थी। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि पिछड़ों के हक की आवाज उठाते रहेंगे।