
साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइबर अपराधी लोगों से रकम ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है, जिनके बेटे, बेटी या भाई बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं। उन्हें कॉल करते हैं कि आपका बेटा, भाई या बेटी, अन्य लड़के और लड़कियों के साथ होटल में पकड़े गए हैं।
या बताते हैं कि कुछ लड़के और लड़कियां ड्रग्स के साथ पकड़े गए है। इन्हें जेल भेजा जा रहा है। माता-पिता डर जाते हैं। आरोपी फोन पर बात भी करते हैं। बात करने वाला व्यक्ति भी उनका साथी होता है। जिस कारण मां बाप आवाज नहीं पहचान पाते हैं।
झांसे में आकर लोग इनके बताए खाते में रकम ट्रांसफर कर रहे हैं। एक माह में ऐसे करीब 20 मामले सामने आ चुके हैं। साइबर सेल में इनकी जांच हो रही है।