young physiotherapist body was found hanging from tree who had been missing for two days In Saharanpur

saharanpur suicide
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


सहारनपुर के देवबंद के बीबीपुर गांव की अनुसूचित जाति की फिजियोथेरेपिस्ट रवीना (23) का शव चेतनपुरी गांव के खेत में जामुन के पेड़ से लटका मिला। वह दो दिन से लापता थी। परिजनों ने पड़ोसियों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों समेत ग्रामीणों ने हंगामा किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

Trending Videos

देवबंद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी सोमपाल की बेटी रवीना ने कुछ समय पहले मेरठ के एक कॉलेज से फिजियोथेरेपी का कोर्स किया था। डिप्लोमा मिलने के बाद वह नगर में रेलवे रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां प्रैक्टिस कर रही थी। 22 जनवरी की शाम चार बजे वह संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 

इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार को दोपहर में रवीना का भाई रितेश और अन्य परिजन खोजते हुए घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित चेतनपुरी के खेतों में पहुंचे। वहां पर रवीना का शव पेड़ से लटका मिला।

चुनरी का फंदा गले में था। इसकी जानकारी होने पर लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस के साथ ही फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें