Ganganagar Nanded Express ran without guard for 42 km

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Social Media

विस्तार


ग्वालियर-झांसी रेलखंड पर बुधवार सुबह गंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस 42 किमी तक बिना गार्ड के दौड़ती रही। ट्रेन मैनेजर के ऑलराइट बोले बिना ही लोको पायलट ने ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन से रवाना कर दिया। रास्ते में पड़ी क्रॉसिंग पर जब केबिन मैन को गार्ड की हरी झंडी नहीं दिखी तो कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। 

मामले की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन ट्रेन को डबरा में रोक लिया गया और दूसरी ट्रेन से गार्ड को भेजा गया। करीब 48 मिनट बाद नांदेड़ एक्सप्रेस को डबरा से झांसी की ओर रवाना किया गया। रेल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

पंजाब के गंगानगर से चलकर नांदेड़ जाने वाली गाड़ी संख्या 12486 हुजूर साहेब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह 42 मिनट की देरी के साथ 3:44 बजे ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन यहां से 3:49 बजे झांसी के लिए रवाना हुई।

 ट्रेन सिथौली, संदलपुर, आंतरी, अनन्त पेठ से गुजरी तो यहां पड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर केबिन मैन को गार्ड की हरी झंडी नहीं नजर आई। इस पर केबिन मैन ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद लोको पायलट को पता चला कि गार्ड ग्वालियर में ही छूट गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *