आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र से 50 दिन पहले लापता हुई नाबालिग तान्या मिश्रा का अब तक कोई सुराग न लगना पुलिस की गंभीर लापरवाही को उजागर कर रहा है। परिवार थाने से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों तक चक्कर लगाकर थक चुका है। आरोप है कि पुलिस ने शुरू से ही जांच में लापरवाही बरती, न सीसीटीवी फुटेज को गंभीरता से खंगाला और न ही संदिग्धों से समय रहते पूछताछ की।

बजरंग नगर टेढ़ी बगिया निवासी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी तान्या मिश्रा 24 अक्तूबर की सुबह लगभग 11 बजे छोटे भाई से टीवी देखने को लेकर हुए मामूली झगड़े के बाद घर से निकल गई थी। गली के बाहर वह सीसीटीवी में कैद हुई थी। बाद में एक फुटेज में वह ऑटो में बैठकर जाती भी दिखी, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस ने ऑटो का पीछा नहीं कराया और फुटेज को समय पर खंगालने में ढिलाई बरती।

परिजनों का कहना है कि वे प्रतिदिन पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई। लापता बेटी की चिंता में मां अनुपम मिश्रा की हालत भी बिगड़ती जा रही है। अब तक तीन बार हॉस्पिटल में भर्ती हो चुकी हैं। परिवार सदमे में है।

एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि तान्या मिश्रा की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मामले में जोर-शोर से कार्रवाई की जा रही है और हर एंगल पर बारीकी से जांच चल रही है। जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।

बॉक्स

16 दिसंबर को मुख्यमंत्री से मिलेंगे परिजन

नाबालिग की तलाश में पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित परिजन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की तैयारी में हैं। परिवार का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें