अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह

Updated Fri, 01 Aug 2025 06:42 PM IST

PGT-TGT Exame Date : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीईएसएससी) ने पीजीटी-टीजीटी और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तिथि जारी कर दी है। आयोग ने एक अगस्त को जारी अपने आदेश में बताया कि पीजीटी 15 और 16 अक्तूबर, टीजीटी 18 और 19 दिसंबर को होगी।


UPESSC: Education Service Selection Commission released the date of TGT-PGT and TET

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग, UPESSC
– फोटो : X(@upesscprayagraj)



विस्तार


उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीईएसएससी) ने पीजीटी-टीजीटी और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तिथि जारी कर दी है। आयोग ने एक अगस्त को जारी अपने आदेश में बताया कि पीजीटी 15 और 16 अक्तूबर, टीजीटी 18 और 19 दिसंबर को होगी। इसी तरह आयोग ने टीईटी की परीक्षा तिथि 29 और 30 जनवरी 2026 को निर्धारित किया है। टीजीटी और पीजीटी का विज्ञापन 2022 में जारी किया गया है। 

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *