PGT-TGT Exame Date : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीईएसएससी) ने पीजीटी-टीजीटी और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तिथि जारी कर दी है। आयोग ने एक अगस्त को जारी अपने आदेश में बताया कि पीजीटी 15 और 16 अक्तूबर, टीजीटी 18 और 19 दिसंबर को होगी।

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग, UPESSC
– फोटो : X(@upesscprayagraj)