
{“_id”:”68eb3692bcdab93d6e076eab”,”slug”:”video-uppcs-exam-organized-in-firozabad-2025-10-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: यूपीपीसीएस परीक्षा…तलाशी के बाद ही केंद्रों पर दिया अभ्यर्थियों को प्रवेश, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को जनपद के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। कुल 7584 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की आवाजाही शुरू हो गई। केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने शनिवार को ही सभी केंद्रों का निरीक्षण किया था। केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित साधन का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।