उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा में आधे परीक्षार्थी भी शामिल नहीं हुये। आने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थित से अधिक अनुपस्थिति रही। झांसी में 27 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम सम्पन्न कराया गया। दो पालियो में आयोजित होने वाली परीक्षा पहली पाली सुबह 09:30 से दोपहर 11:30 बजे तक तथा दूसरी दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक सकुशल संपन्न हुई। 11493 परीक्षार्थियों में से 4747 ही उपस्थित रहे वहीं, 6746 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 27 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 11493 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 4796 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 6697 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 11493 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, परंतु 4747 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 6746 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गये। उन्होंने बताया कि आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके दृष्टिगत उन्होंने रात्रि में भ्रमण कर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जानकारी दी और रेलवे स्टेशन पर बनाएं हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।
