अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह

Updated Fri, 11 Oct 2024 05:36 PM IST

यूपीपीसीएस की परीक्षा पहले 27 अक्तूबर को प्रस्तावित थी। इसको टाल कर सात और आठ दिसंबर कर दिया गया है। हालांकि आयोग के कैलेंडर में अभी यह परीक्षा 27 अक्तूबर को ही अंकित है, लेकिन बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। 


UPPSC asked for list of examination centers for PCS Pre for 7-8 December

यूपीपीएससी। UPPSC
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 सात और आठ दिसंबर को संभावित है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आयोग ने परीक्षा के लिए प्रस्तावित सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर उपलब्ध केंद्रों की सूची मांगी है।

Trending Videos

पीसीएस-2024 के लिए 5,76,154 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आयोग ने इनके लिए 26 और 27 अक्तूबर को प्रारंभिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। इन तारीखों पर परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा गया था। हालांकि, आयोग के कैलेंडर में 27 अक्तूबर को प्रारंभिक परीक्षा की बात कही गई है। अब भी आयोग ने इसकी घोषणा नहीं की है कि 27 अक्तूबर को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित कर दी गई है, लेकिन सात और आठ दिसंबर को परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *