
आगरा में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कृषि विभाग के 3446 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 11037 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। परीक्षार्थियों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। मोबाइल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा एक पाली में संपन्न होगी।