उरई में कालपी बस स्टैंड पर शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद ने उपद्रव का रूप ले लिया। उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, दो बाइकों में आग लगा दी और कंप्यूटर सेंटर से 80 हजार रुपये लूट लिए। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद समेत अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

loader

Trending Videos


मोहल्ला पटेल नगर निवासी सुरेंद्र निरंजन ने तहरीर में बताया कि बस कार्यालय के पास बैठे समय बजरिया निवासी शादाब खान और उसके भाई माजिद खान ने महिला सवारी से अश्लील हरकत की। रोकने पर उन्होंने अभिषेक निरंजन पर डंडे-सरिये से हमला किया और बस मालिक के बेटे अंशु को भी बुरी तरह पीटा। आरोप है कि कुछ ही देर में 40-50 लड़कों को बुलाकर बाजार में तोड़फोड़ की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *