उरई में कालपी बस स्टैंड पर शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद ने उपद्रव का रूप ले लिया। उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, दो बाइकों में आग लगा दी और कंप्यूटर सेंटर से 80 हजार रुपये लूट लिए। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद समेत अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

मोहल्ला पटेल नगर निवासी सुरेंद्र निरंजन ने तहरीर में बताया कि बस कार्यालय के पास बैठे समय बजरिया निवासी शादाब खान और उसके भाई माजिद खान ने महिला सवारी से अश्लील हरकत की। रोकने पर उन्होंने अभिषेक निरंजन पर डंडे-सरिये से हमला किया और बस मालिक के बेटे अंशु को भी बुरी तरह पीटा। आरोप है कि कुछ ही देर में 40-50 लड़कों को बुलाकर बाजार में तोड़फोड़ की गई।