
उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मेडिकल नर्सिंग छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी पर पहुंचे अन्य छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा। वह प्राचार्य से मिलने की जिद करने लगे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर धक्का मुक्की हो गई। छात्रों ने बताया कि मेडिकल नर्सिंग कॉलेज की नोडल अधिकारी द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है लगातार उनसे रूपों की डिमांड की जाती है। नहीं देने पर लिपिक रवि कुमार राय धमकी देता है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।