उरई। युवती का वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने दो बाइकों में आग लगा दी। घटना से कालपी बस स्टैंड पर खलबली मच गई। सूचना पर एएसपी, एडीएम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने मामले को हिंदू-मुस्लिम विवाद का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामले को संभाल लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर निजी बसों का ठहराव होता है। यहां से बसों का संचालन अन्य स्थानों के लिए किया जाता है। शुक्रवार की रात करीब दस बजे दो बाइकों पर चार लोग आए और टिकट खिड़की में बैठी एक युवती का वीडियो बनाने लगे। जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो वह लोग मारपीट पर उतारू हो गए और फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। झगड़े में शहर निवासी अभिषेक व अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गए।
विवाद से गुस्साई भीड़ ने दोनों बाइकों में आग लगा दी। जिससे वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बीच शहर में मारपीट देख हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया। सूचना पर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर भीड़ को नियंत्रित किया। एएसपी का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ था। मामले को शांत करा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। सभी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।