
डीएम और एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में अनुसूचित जाति के कुछ लोगों ने गांव की विवादित भूमि पर बुधवार सुबह महात्मा बुद्ध व डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी, जिसका गांव के ही कुर्मी समाज के लोगों ने विरोध किया। इस पर दोनों में टकराव हो गया। पहले दोनों पक्षों में गाली गलौज हुई, फिर पथराव हो गया। करीब एक घंटे तक चले बवाल की सूचना मिली तो जिला प्रशासन सहित आस-पास के थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक बटालियन पीएसी तैनात कर दी गई है।
थाना क्षेत्र खमरिया के ऊंचगांव में खलिहान की जमीन है, जिसका विवाद कोर्ट में चल रहा है। भूमि पर अनुसूचित जाति के लोग डॉ. आंबेडकर व बुद्ध की प्रतिमा लगाना चाहते थे। बुधवार सुबह इसी भूमि पर अनुसूचित जाति के लोगों ने आंबेडकर पार्क बनाने की नीयत से मूर्ति लाकर रख दी। इस बात की जानकारी हुई तो कुर्मी समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे और वहां से मूर्ति हटाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और दोनों ओर से ईंट-पत्थर भी चले। करीब एक घंटे तक गांव में बवाल होता रहा।
