उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) के 70 कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। जुलाई 2025 सत्र के यूजी, पीजी और डिप्लोमा के लिए समर्थ पोर्टल से एडमिशन होंगे। वाराणसी के काशी विद्यापीठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित सात जिलों जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही के लगभग 250 अध्ययन केंद्रों में इसकी पढ़ाई होती है।
Trending Videos
क्षेत्रीय समन्यवक डॉ. एस के सिंह ने कहा कि छात्रों को समर्थ पोर्टल पर जाकर के प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, आगरा, आजमगढ़, अयोध्या, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में एक साथ प्रवेश होगा।