Five students passed UPSC from AMU coaching academy

एएमयू के आरसीए के चयनित छात्र और छात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आवासीय कोचिंग अकादमी आरसीए के पांच छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में कामयाबी हासिल की है। शहर के असद जुबेरी ने 86वीं रैंक हासिल की है।

चयनित छात्रों में असद जुबेरी की 86वीं, आमिर खान 154वीं, मोहम्मद शादाब 642वीं, निहाला कासिम शरीफ 706वीं और रिंकू सिंह राही ने 921वीं रैंक हासिल की है। असद जुबेरी और आमिर खान ने एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एएमयू से 2019 में बीटेक भी किया। मो. शादाब ने एएमयू में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की।

एएमयू से पांच छात्रों के यूपीएससी उत्तीर्ण करने पर एएमयू कुलपति प्रो. मो. गुलरेज, कुलसचिव मोहम्मद इमरान ने कामयाब छात्रों को शुभकामनाएं दीं। आरसीए के निदेशक प्रो सगीर अहमद अंसारी ने बताया कि असद जुबेरी, आमिर खान, मोहम्मद शादाब और निहला कासिम शरीफ अलग-अलग सत्रों में आरसीए में शामिल हुए और सिविल सेवा की तैयारी की, जबकि रिंकू सिंह राही एक पूर्व-आरसीए छात्र हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *