UPSC Topper Shakti Dubey: बीएचयू में बायोकेमेस्ट्री स्ट्रीम से एमएससी करने के दौरान शक्ति को आईएएस बनने की प्रेरणा मिली। फिर परीक्षा टॉप कर गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रेरणा को पंख मिला और पीजी करने के बाद रेगुलर तैयारी में जुट गई।
Trending Videos
UPSC Topper Shakti Dubey: बीएचयू में बायोकेमेस्ट्री स्ट्रीम से एमएससी करने के दौरान शक्ति को आईएएस बनने की प्रेरणा मिली। फिर परीक्षा टॉप कर गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रेरणा को पंख मिला और पीजी करने के बाद रेगुलर तैयारी में जुट गई।
यूपीएससी में पहली रैंक लाने वाली शक्ति दुबे के गुरु और बीएचयू के बायो केमेस्ट्री के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश सिंह ने कहा कि एक बार तो तैयारी करते हुए शक्ति ने कहा ‘सर बहुत मेहनत से आईएएस की तैयारी कर रही हूं, यदि नहीं होगा तो बीएड कर कहीं अध्यापक बन जाऊंगी।’ बाद में तैयारी में मन इतना ज्यादा रमा कि बीएचयू से पीएचडी करने की सलाह दी, लेकिन उसने मना कर दिया कि नहीं सर अब तो आईएएस ही बनना है।
बीएचयू से सत्र 2016-18 सत्र में बायो केमेस्ट्री में एमएससी किया था। टॉप करने पर 2018 में गोल्ड मेडल भी दिया गया। रेगुलर यूपीएससी की तैयारी में लगने की प्रेरणा मिली। शक्ति घाट पर चहलकदमी और सोशल मीडिया से भी पर्याप्त दूरी बनाकर रखती थी।