संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) परीक्षा में आगरा के दो मेधावियों ने सफलता हासिल की है। बरौली अहीर के गांव ब्रह्मनगर निवासी अभिषेक अरेला ने 14वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं अभिषेक गौतम को 22वीं रैंक मिली है। वह मूलरूप से मथुरा के बलदेव स्थित नगला मोहन (लुखटिया) गांव निवासी अभिषेक गौतम का परिवार मौजूदा समय में शास्त्रीपुरम स्थित अंसल कोर्टयार्ड में रह रहा है।
अभिषेक अरेला के पिता अनिल कुमार अरेला होमगार्ड हैं और मां मिथलेश अरेला गृहिणी हैं। अभिषेक ने बताया की उनकी सफलता की यात्रा में उनके परिवार और दोस्तों का साथ रहा। उन्होंने साल 2021 में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र परीक्षा पास की थी। इसके बाद नाैकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखी। साल 2024 में भी आईईएस परीक्षा दी थी। इसमें चयन हुआ पर जॉइन नहीं किया। उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण परिषद के संरक्षक पवन शर्मा (एडवोकेट) और अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा (एडवोकेट) ने अभिषेक को चयन पर बधाई दी है।
वहीं अभिषेक गौतम ने दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद गेट परीक्षा पास कर बंगलूरू स्थित प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से एमटेक किया। वर्तमान में वह सेमीकंडक्टर क्षेत्र में काम करने वाली अमेरिका की टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी की बंगलूरू इकाई में कार्यरत हैं।