
UPSC Result: चंदौली के सर्वेश्वर यदुवंशी ने जिले का नाम किया रौशन, यूपीएससी में मिली 653वीं रैंक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नियामताबाद ब्लाक के बहादुरपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त इंजीनियर दुलारे यादव और प्रेमलता देवी के पुत्र सर्वेश्वर यदुवंशी ने यूपीएससी उत्तीर्ण कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। सर्वेश्वर की रैंक 653 है। चयन के बाद परिवार के लोग काफी खुश हैं। सर्वेश्वर का यह तीसरा प्रयास है। पहले प्रयास में सफल होने के बाद वे वर्तमान समय में बरेली के रेलवे कार्ड गोदाम में एडिशनल डिवीजन मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें- UPSC final result: वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के दामाद बने IAS, यूपीएससी में 34वीं रैंक मिली
सर्वेश्वर यदुवंशी (28) के सफलता से परिजनों में खुशी है। सर्वेश्वर के छोटे भाई सतीश्वर यदुवंशी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सर्वेश्वर बचपन से पढ़ने में काफी मेधावी थे। वाराणसी के डुमरी स्थित बाल विद्यालय से सर्वेश्वर ने दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। इसके बाद सनबीम सामनेघाट से 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की। इसके बाद इनका सेलेक्शन आईटी कानपुर के लिए हुआ लेकिन घर की आर्थिक स्थिति सही ना होने की वजह से एक फीस वाहन नहीं कर सके और अलग से बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहले प्रयास में रेलवे में अधिकारी के रूप में इनका चयन हुआ। इसके बाद भी इन्होंने प्रयास नहीं थोड़ा और लगातार परीक्षा देते रहे तीसरी बार में इनका 653वां रैंक आया है।