UPSC Result: District Disabled Empowerment Officer Surabhi becomes IAS, achieves 56th rank

सुरभि श्रीवास्तव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी 2023 का परिणाम जारी कर दिया। घोषित परिणाम में कानपुर के कल्याणपुर की रहने वाली सुरभि ने 56वीं रैंक पाकर सफलता हासिल की है। वह वर्तमान में कानपुर देहात में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हैं। उनका चयन होने पर सीडीओ लक्ष्मी, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ठ समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दी।

सुरभि श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय पिता जगदीश श्रीवास्तव, मां अर्चना श्रीवास्तव को देती है। बताया कि पिता औरैया जिले के अछल्दा ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी हैं। मां गृहणी है। उनसे छोटी एक बहन वैष्णवी श्रीवास्तव है, जो इन दिनों बंगलुरू में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। बताया कि वर्ष 2022 में उसका चयन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के पद पर हुआ।

कानपुर देहात के माती में उन्हें तैनाती मिली। इसके बाद वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटी। सितंबर माह में परीक्षा हुई थी। इसके बाद जनवरी माह में दिल्ली के यूपीएससी भवन साक्षात्कार हुआ। मंगलवार को परिणाम आने पर उन्हें 56वीं रैंक मिलने की जानकारी हुई। इधर सुरभि के आईएएस बनने पर अधिकारियों ने पहुंच कर बधाई दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *