
                        सचिन राठौर को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते माता और पिता
                                    – फोटो : संवाद 
                    
विस्तार
                                
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के हिमांयूपुर निवासी सचिन राठौर ने सफलता हासिल की है। इससे पहले सचिन ने 2019 में पीसीएस परीक्षा में सफलता पाई थी। परीक्षा परिणाम आने के बाद परिजन में खुशी का माहौल है।
सचिन, सेना से सेवानिवृत्त हवलदार ओमप्रकाश राठौर के पुत्र हैं। पिता पैराकमांडों के साथ सेना की जाट रेजिमेंट में शामिल रहे हैं। सचिन ने प्राथमिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद परास्नातक की परीक्षा के लिए इलाहाबाद चले गए। उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की थी।
वह वर्तमान में जिला सेवायोजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बुधवार को यूपीएससी का रिजल्ट आया तो परिवार में खुशी का माहौल छा गया। सचिन ने बताया कि उनका एक भाई और दो बहन हैं। इसमें बहन राखी पीएचडी कर रही हैं। हाल में ही उनका चयन भी केंद्रीय विद्यालय में हुआ है।
छोटे भाई लुकमान सिंह और बहन आरजू राठौर भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। सचिन ने बताया कि सफलता के लिए लक्ष्य होना आवश्यक है। मेरा लक्ष्य आईएएस बनना था, पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद भी लक्ष्य पाने के लिए मेहनत करता रहा। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय पिता ओमप्रकाश राठौर और मां फूलनदेवी को दिया है।

 
                    