दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की हत्यारोपी कटघर निवासी अमृता चौहान से उसके मां-बाप ने एक साल पहले ही अपना रिश्ता तोड़ लिया था। उन्होंने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। अमृता अपने मां-बाप और अन्य परिजनों को जेल भिजवाने की धमकी देती थी जिससे तंग आकर मां-बाप ने उसे दूरी बना ली थी। 

कटघर थानाक्षेत्र के मिलक पंडित नगला निवासी राजवीर सिंह और उनकी पत्नी कामिनी शिक्षिक हैं। दंपती ने करीब एक साल पहले बेटी अमृता चौहान से संबंध खत्म कर लिए थे। पिता की ओर से इसकी सूचना अखबार में प्रकाशित कराई गई थी जिसमें बेटी के गलत संगत में पड़ने, विरोध करने पर उन्हें और भाई को धमकाने का जिक्र किया गया है। 




UPSC student murder case Murder accused killer Amrita parents had broken off relations with her a year ago

आरोपी छात्रा अमृता चौहान
– फोटो : x


अमृता चौहान को मां-बाप ने आठ जुलाई को अपनी चल अचल संपत्ति से भी बेदखल कर दिया था। अमृता का एक भाई दिल्ली और दूसरा मुरादाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा है। अमृता ने बीएससी फॉरेंसिक साइंस करने के बाद बीएससी कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया है।

 


UPSC student murder case Murder accused killer Amrita parents had broken off relations with her a year ago

मृतक रामकेश मीणा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पांच अक्तूबर की रात की गई थी हत्या

उत्तरी जिला के तिमारपुर इलाके में पांच अक्तूबर की रात यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा (32) की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कटघर के मिलक पंडित नगला निवासी अमृता चौहान (21), नागफनी के बंगला गांव निवासी उसके पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप (27) और सुमित के दोस्त संदीप कुमार (29) को गिरफ्तार किया गया है।

 


UPSC student murder case Murder accused killer Amrita parents had broken off relations with her a year ago

जानकारी देते पुलिस अफसर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रामकेश के पास अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो एक हार्ड डिस्क में थे। बार-बार मांगने पर वह उनको नहीं दे रहा था। इसी बात पर अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित के साथ मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची थी। पांच अक्तूबर की रात को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। 

 


UPSC student murder case Murder accused killer Amrita parents had broken off relations with her a year ago

आरोपी अमृता चौहान और मृतक रामकेश मीणा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी। बाद में रसोई से एलपीजी सिलिंडर को खोलकर उसे भी आग में रख दिया गया था। आग लगाने से पहले आरोपियों ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग व अन्य सामान कमरे से ले लिया था।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *