सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार के अधिकारी एसआईआर के बहाने उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में 50-50 हजार वोट काटने की साजिश कर रहे हैं, जहां इंडिया गठबंधन ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। चुनाव आयोग बिना किसी तैयारी के एसआईआर करा रहा है। बीएलओ को ट्रेनिंग नहीं दी गई है। चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों के लिए एक एसओपी जारी करे। साथ ही एसआईआर के लिए तीन महीने का समय और बढ़ाए।

प्रदेश सपा मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि एसआईआर का यही षड्यंत्र बंगाल में भी हो रहा है। भाजपा और चुनाव आयोग के निशाने पर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं। तमिलनाडु में भी भाजपा ऐसा ही करना चाहती है। हम लोग चुनाव आयोग से निष्पक्षता की उम्मीद करते हैं। हम चाहते हैं कि आयोग हमारी शिकायतें सुने और उन पर कार्रवाई करे। उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सभी लोगों ने चुनाव आयोग की भूमिका को देखा है। सपा की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें – यूपी में लगातार छठवें साल नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें, देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश



ये भी पढ़ें – यूपी में अवैध घुसपैठियों के लिए बनाए जाएंगे अस्थायी डिटेंशन सेंटर, सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश- सख्त कार्रवाई करें

अखिलेश ने कहा कि एसआईआर में बीएलओ पूरा सहयोग नहीं कर रहें है। उन्हें ट्रेनिंग नहीं दी गई। गणना पत्र फार्म भरने में तमाम तरह की समस्याएं आ रहीं हैं। लोगो को 2003 की मतदाता सूची से जानकारियां हासिल करने में दिक्कतें हो रही हैं। बीएलओ एक ही जगह बैठ जाते हैं। उन्हें ढूंढना पड़ रहा है। सपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की कि पूरे जिम्मेदारी के साथ वोटर लिस्ट ठीक कराएं। कोई भी वोट कटने न पाए, जो भी शिकायतें मिलें उसे सपा प्रदेश कार्यालय तक जरूर पहुंचाएं।

कन्नौज में हेराफेरी की शिकायत

अखिलेश ने कहा कि कन्नौज समेत कई जिलों में भाजपा बड़े पैमाने पर वोटों में हेराफेरी करा रही है। इससे निपटने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता तैयार रहें। सपा ने एसआईआर का समय बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि घोसी और मऊ में घर-घर गणना फॉर्मों का वितरण और संग्रहण सुनिश्चित कराया जाए। रुदौली में एक दर्जन से अधिक पोलिंग स्टेशनों, लखनऊ पूर्वी के पोलिंग स्टेशन संख्या 130 व 131 पर 2003 की मतदाता सूची अपलोड करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में सपा के प्रदेश सचिव केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र सिंह यादव, राधेश्याम सिंह आदि शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *