Six solvers arrested in UPSSSC exam held on 78 centers.

– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए रविवार को आयोजित की गई मुख्य परीक्षा में लखनऊ में छह सॉल्वर गिरफ्तार किए गए। ये किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आए थे।

परीक्षा का आयोजन लखनऊ के 56 व आगरा के 22 कुल 78 परीक्षा केंद्रों पर किया गया।

ये भी पढ़ें – यूपी की सड़कों पर अब नजर नहीं आएंगे निराश्रित गोवंश, सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

ये भी पढ़ें – मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की यूपी की सराहना, सीएम योगी ने जताया आभार

मुख्य परीक्षा के लिए कुल 41,037 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसमें से आयोजित परीक्षा में  21,977 (53.5%) अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 19,060 (46.5%) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा प्रयोग में लाए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर कुल छह ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जो किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर के रूप में परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे थे| इनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *