UPSSSC PET Exam 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए यूपीएसएसएससी पीईटी एक अनिवार्य प्रवेश परीक्षा बन चुकी है। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित यह प्रारंभिक पात्रता परीक्षा अब ग्रुप-सी और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए पहली बाध्यता बन चुकी है।
Trending Videos
बिना पीईटी पास किए कोई भी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षाओं या आगे की चयन प्रक्रियाओं में शामिल नहीं हो सकता। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किन-किन पदों के लिए पीईटी अनिवार्य है और इसकी तैयारी क्यों जरूरी हो गई है।
परीक्षा तिथि और समय
यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन 6 और 7 सितंबर 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और एडमिट कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं।